Select Language

Search Here

फोटोशॉप की कैप्स लॉक समस्या का समाधान (How Solve All Caps Lock Problem in Photoshop)

cabs lock problem in photoshop, photo shop ki caps lock problem ka samadhan, cabs lock problem in photsop, how to solve caps lcok problem in photoshop,
फोटोशॉप एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।  ये सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक डिजिनिंग सॉफ्टवेर है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग फोटो एडिटिंग के लिए किया जाता है। जैसा की आप सभी जानते है ये सॉफ्टवेयर प्रयोग करने में थोड़ा कठिन है। इस सोफ्टवेर को इस्तेमाल करते समय यूजर को कई प्रकार की प्रोब्लेम्स का सामना करना  पड़ता है।  इन समस्याओ में से एक समस्या है Photoshop CapsLock की इस प्रॉब्लम में कीबोर्ड का Caps Lock ऑफ़ होने पर भी अक्षर या कैरैक्टर कैप्स लेटर्स ही टाइप होता है। हलाकि ये कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है। बल्कि ये अनजाने में हमारे द्वारा होने वाली एक छोटी सी मिस्टेक है। दरअसल Photoshop में कीबोर्ड का Caps Lock  को Turn On किये बिना कैपिटल लेटर एन्टर करने की सुविधा मौजूद है। मैं आपको Characters की Resetting द्वारा Photoshop Caps Lock की समस्या के छुटकारा पाने की जानकारी दे रहा हूँ।  इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरुरत पड़ेगी। 

1. सबसे पहले Photoshop को Open करना है और Window Drop Down मेनू में जाना है और Character ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 
2. करैक्टर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Character Bar दिखाई देगा। यहाँ पर आपको FauxBold Text(T) को select करके और All Caps Text (TT) व Others को Deselect कर देना है। अब आप फोटोशॉप में Text Type करना शुरूजिये की। ये सभी टेक्स्ट नार्मल तरीके से लिखेगा। इसका मतलब है की जब भी आप कैपिटल लेटर लिखना चाहे आपको अपने कीबोर्ड का Caps Lock टर्न ऑन करना होगा।  
इस प्रकार आप कैप्स लॉक की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अगर इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो आप Comment के द्वारा या Ask Your Question में जाकर आपन feedback दे सकते है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word