Select Language

Search Here

विण्डो पासवर्ड भूल जाने पर उसे कैसे रिसेट करे - How to Reset Your Forgotten Windows Password

PASSWORD RESET, HOW TO RESET WINDOWS PASSWORD
अगर आपने अपने कम्प्यूटर को पासवर्ड से सुरक्षित कर रखा है। और आप अपने कम्प्यूटर विण्डो का पासवर्ड भूल गये है। इस स्थिति में कम्प्यूटर की विंडो को ओपन कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन ऐसा भविष्य में दोबारा न हो इसके लिए आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे है। विण्डो का पासवर्ड अनलॉक करने के लिए बस एक ही तरीका है। कि आपको अपने कम्प्यूटर  के लिए पहले से ही Password Reset Disk  तैयार कर ले। तो आपको इस समस्या का समाधान मिल सकता है। अपने कंप्यूटर के लिए Password Reset disk तैयार करने के लिए आपको एक Pen Drive की जरुरत होगी। इसके लिए आप कोई भी पेन ड्राइव ले सकते है। इसके लिए आप पेन ड्राइव को कम्प्यूटर में लगाइये। और कण्ट्रोल पैनल को ओपन कीजिये। और User Account पर क्लिक कीजिये। User Account  side bar में आपको Create Password Reset Disk ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक Forgotten password wizard  ओपन हो जायेगा। इस wizard को आपको फॉलो करते जाना है। इसमें एक जगह आपसे Current user account password पूछा जायेगा। यहाँ आपको पासवर्ड इनपुट करना है।  next करना है अब आपको password reset disk तैयार हो जाएगी। 
पासवर्ड को रिसेट कैसे करे :
जब भी आप अपने कम्प्यूटर का पासवर्ड भूल जाये तो बस आपको इस password reset disk (पेन ड्राइव) को अपने कम्प्यूटर में लगाना है। और विण्डो में आपको कोई भी एक गलत पासवर्ड डालना है। तुरंत आपको पासवर्ड विण्डो के निचे reset password का Option आपको दिखाई देगा  इस पर आपको करना है और नया पासवर्ड बना लेना है। ऐसा करके आप अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड को भूल जाने पर भी दोबारा से रिसेट कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word