Select Language

Search Here

ब्लूटूथ क्या है - What is Bluetooth Technology

what is bluetooth, bluetooth, history of bluetooth
ब्लूटूथ के बारे में तो आप सभी जानते ही है इस नाम से सायद कोई इन्सान होगा जो अपरिचित होगा लेकिन क्या आप ये भी जानते है की इस ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की खोज केसे हुई और इसका इतिहास क्या है अगर नहीं तो आज हम इसी बारे में जानेगे
ब्लूटूथ डाटा को एक्सचेंज करने की एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है इस टेक्नोलॉजी की द्वारा डाटा को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में सेंड किया जाता है ब्लूटूथ की सहायता से आप किसी भी डिवाइस से डाटा को बिना किसी केबल से सेंड और रिसीव कर सकते है ब्लूटूथ से माध्यम से आप कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते है और डाटा को शेयर कर सकते है या फिर गेम भी खेल सकते है एक ब्लूटूथ डिवाइस से अधिकतम सात डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन सभी डिवाइस में इस लिमिट को फिक्स नहीं किया जा सकता है
ब्लूटूथ को बहुत कम दुरी के लिए ही प्रयोग किया जाता है इस टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खास बात ये है की ये बिना केबल सस्ती और स्व्य्चलित टेक्नोलॉजी है . ब्लूटूथ में एक विशेष प्रकार की रेडियो टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिसे फ्रीक्वेंसी हापिंग फले स्ट्रीम कहा जाता है जो २४०० से २४८३.5 MHz फ्रिक्वेंसी रेंज तक होता है हलाकि ब्लूटूथ की स्पीड Wifi की स्पीड से काफी कम होती है फिर भी ब्लूटूथ ने अपनी इस स्पीड को इम्प्रूव किया है ब्लूटूथ की डाटा एक्सचेंज स्पीड 1 से 3 MBit है
ब्लूटूथ की खोज १९९४ में हार्टसन की द्वारा की गयी थी हार्टसन नीदरलेंड रेडियो टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे थे वाही पर इन्होने ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया ब्लूटूथ का नाम १०वीं सदी के राजा हेराल्ड ब्लेकंट के नाम पर रखा गया था
20 मई 1999 को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप SIG की स्थापना की गयी ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को IEEE802-151 से नाम से भी जाना जाता है ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी 2008 में बहुत फेमस हुई उस टाइम केवल 5% मोबाइल में ही ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन आज 95% से ज्यादा मोबाइल में ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है .
ब्लूटूथ के शुरुआत से अब तक बहुत सरे परिवर्तन हुए है और ब्लूटूथ की स्पीड को काफी बढाया गया है ब्लूटूथ के पांच वर्जन है पहला वर्जन 1.1 था जिसे अपडेट करके 1.2 वर्जन आया उसके बाद 2.2 plus EDR, 3.0 Plus HB और वर्जन 4 है ब्लूटूथ की स्पीक कम थी इसलिए इसकी स्पीक को बढाकर इसके नये वर्जन बाजार में आते रहे है .
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप कमेंट करके बता सकते है और अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप comment से माध्यम से या फिर Ask Your Question पर जाकर आपने प्रश्न पूछ सकते है।




<<<<    इन्हें भी बढे    >>>>

USB पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क को RAM की तरह कैसे प्रयोग करे

ब्रांडेड और असेंबल्ड कंप्यूटर में क्या अन्तर है ?

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word