Select Language

Search Here

आपको भी फोटोग्राफी का शोक है तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है - How to Earn Money By Selling Photo Online

how to earn mony by photography online, sale online my photo, how to earm money by photography,
दोस्तों अगर आपको भी फोटोग्राफी करने का शोक है और आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपनी फोटोग्राफी की माध्यम से घर बेठे online पैसे कैसे कमा सकते है ये तो आप सभी जानते है की आज अख़बार , वेबसाइट, मगज़िने , प्रेजेंटेशन , पत्र पत्रिकाओ , ब्रोशर आदि के लिए आलग आलग प्रकार की फोटोज की आवश्यकता बनी रहती है जिन फोटो को ये कंपनिया online ही सर्च करके डाउनलोड करती है इन फोटेस की online डिमांड को पूरा करने के लिए आप भी योगदान दे सकते है और कमाई भी कर सकते है आपनी फोटेस को सेल करके दरअसल इन्टरनेट पर कुछ स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है जिनपर अच्छी क्वालिटी के फोटो और web ग्राफ़िक्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है और प्रकाशक , वेबसाइट निर्माता, अख़बार निर्माता, पत्र पत्रिका आदि के निर्माता आपनी पसंद की फोटेस इन वेबसाइट से खरीद सकते है लेकिन भीर भी इन फोटो उपलब्ध करने वाली वेबसाइट के पास मांग के अनुसार फोटेस नहीं मिल पते है इनके पास हमेशा फोटेस की कमी रहती है एसी स्थिति में आप आपने फोटो इन फोटो वेबसाइट को सेल कर सकते है जैसे विशेष घटनाओ के फोटो , भुला दिये गये कुछ व्यक्तियों के फोटो आदि अनेक बार इन्टरनेट पर नहीं मिल पते है एसी स्थिति में अगर आपके पास इनके फोटो है तो इन्हें आप स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट को सेल कर सकते है
स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट उन वेबसाइट को कहते है जो लाखो बेस्ट क्वालिटी के फोटोज और ग्राफ़िक्स के एक रेंज हमेशा अपने पास रखती है एसी कुछ वेबसाइट के नाम है शटरस्टॉक , फोटोलिया , आई स्टॉक फोटो, US फोटो स्टॉक, web शोट्स आदि इन वेबसाइट पर फोटो को ख़रीदा जाता है तो आप भी इन वेबसाइट पर आपना अकाउंट बनाकर अपने फोटोज को सेल कर सकते है जिसके लिए ये वेबसाइट आपको अच्छे पैसे भी देती है अगर आपको इन वेबसाइट पर फोटो नहीं बेचने है तो आप अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते है और उसपर इन फोटेस को सेल कर सकते है लेलिन किसी भी वेबसाइट को फोटो सेल करते समय एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके फोटो में किसी ट्रेड मार्क , कॉपीराइट या किसी कानून का उलंखन तो नहीं किया गया है फोटो सेल करने के लिए आप सर्वर पर अपनी फोटो गर्लारी भी बना सकते है इसके लिए आपको कुछ वेबसाइट ये सुविधा प्रदान करती है जैसे शेयर अ पिक जैसे वेबसाइट आपको अपने सर्वर पर फोटो गलेरी बनाने की सुविधा देती है जहा से आप अपने फोटेस को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है और जितनी बार आपको फोटो गलेरी को देखा जाता है उस के अनुसार वेबसाइट आपको कुछ पैसे भी देती है अगर आपके द्वारा अपलोड किये गये फोटो को कोई online खरीदता है तो इसके बदले वेबसाइट आपको कुछ कमीशन देती है

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word