Select Language

Search Here

बिज़नेस के लिए इंटरनेट की उपयोगिता - The Importance of the Internet for Businesses

आज का मेरा ये लेख उन लोगो के लिये है जिन्होने अपना नया बिज़नेस  शुरू किया है और वो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिये वेबसाईट या सॉफ्टवेयर बनवाना चाहते हैं। किसी भी बिजनेस को बहुत आगे तक ले जाने के लिये आज सुचना प्रोद्योगिकी को प्रयोग किया जा रहा हैं। इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप दुनियाभर के प्रयोगकर्ताओं के साथ बहुत ही आसानी से जुड सकते है और उन तक अपनी सर्विसेस को आसानी से पहुचा सकते हैं। इसके लिये जरूरी है कि आप आई0टी सर्विसेस का प्रयोग करें। ये आई0 टी0 सर्विसेस क्या हैं और आप इनके माध्यम से कैसे लाभ पा सकते हैं। इन सभी विषय पर हम यहाँ चर्चा करेंगे। डिजिटल माध्यम से आपने बिजनेस का बढाने के लिये सबसे पहले आपके पास एक अच्छी वेबसाईट हो जिस पर आपके प्रोडक्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो और जो अपडेट रहे। ज्यादातर लोग वेबसाइट बनवा तो लेते है लेकिन उस को समय से साथ अपडेट नहीं करते हैं। जिससे आपके यूज़र्स को गलत जानकारी मिलती हैं। इसके लिये आपकी वेबसाइट लगातार अपडेट होते रहनी चाहिए। अब बात आती है कि वेबसाइट बनवाये कहाँ इसके लिये दुनियाभर में लाखों आई0टी0 सर्विस प्रदान करने वाली कम्पनियाँ हैं। जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट बनवा सकते हैं। और वेबसाइट से जुडी अन्य प्रकार की सुविधायें भी आसानी से पा सकते है। आज  मैं आपके साथ कुछ ऐसी आई टी0 सर्विसेस प्रदाता कम्पननियों के बारे में बात  करूगां जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाईट या अपनी कम्पनी के लिये सॉफ्टवेयर बवना सकते हैं। अगर आप कम दामों पर वेबसाईट या सॉफ्टवेयर बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये आप किसी ऐसी कम्पनी को चुने जो कम दामों पर आपको ये सारी सुविधायें प्रदान करें। आप Smart Logics नामक कम्पनी से भी अपनी वेबसाईट या सॉफ्टवेयर बनवा सकते हैं। Smart Logics के द्वारा आप अन्य प्रकार की सर्विसेस जैसे- Website Designing, Website Re-Designing, E-commerce Website, Logo Designing, Customized Software Development, Android Development, DIGITAL MARKETING, Pay Per Click-PPC, Social Media Optimization-SMO, Search Engine Optimization-SEO, Promotional SMS, Transactional SMS, Shared Long Code, Dedicated Long Code, Short Code  आदि भी प्राप्त कर सकते है। इन सबके अलावा यहाँ विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर जैसे- GST Billing Software, Service CRM - EASY HUB, Sales Tracker - GET SALES, Billing Software, Stock Management Software, Legal Management Software (LMS), Procurement Management Software (PMS), Turnkey Software Solutions (TSS) आदि भी यहाँ आपको बहुत ही कम दाम पर मिल जायेगे। इसके अलावा भी अनेको कम्पनियों भारत में हैं जिनके माध्यम से आप बहुत ही कम दामों पर अपने लिये वेबसाईट का निर्माण करवा सकते हैं। और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है अगर आपके पास भी इससे जुड़ा कोई सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे। 

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word